उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार् प्रत्तिनिधि मण्डल महानगर की कार्यकारिणी व सदस्यों की बैठक सतीश माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन दिनेश कुमार अग्रवाल महामन्त्री ने किया। बैठक मेंअपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव व टी पी सिंह सहायक नगर आयुक्त ,जी एम जल निगम अनवर के समक्ष उद्यमियो ने शहर में भीषण अतिक्रमण व उससे परेशान ट्रेफिक जाम की समस्या व सुझाव रखते हुए दोनों अधिकारियो को अलग अलग ज्ञापन दिए। अपर नगर आयुक्त व सहायक नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि व्यापार् मण्डल द्वारा उठाए समस्याओं पर अविलम्ब निस्तारण किया जाएगा। नगर आयुक्त श्री आसेरी व श्री उत्तम ने सभी को आशस्वत किया कि ट्रेफिक जाम से निजात दिलाने के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति द्वारा प्राथमिकता पर स्थायी समाधान निकलवाया जाएगा।बैठक में नए सदस्यों में राम कुमार सादानी , नितिन माहेश्वरी, दिनेश पाल सिंह, रोहतास कुमार, संजय गुप्ता, अनिल जैन, अशोक माहेश्वरी,नमित अग्रवाल सिक्ससन्स, सौरभ जैन, प्रमोद कुमार मित्तल, अंकित गर्ग, राजीव अग्रवाल सहित अन्य को सदस्यता प्रमाणपत्र देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर ओपी राठी चेयरमैन, श्रीकिशन गुप्ता कोषाध्यक्ष, , दिनेश चंद्र वार्ष्णेय, बी डी गुप्ता, कर्ण मित्तल, विवेक शर्मा युवा अध्यक्ष, मनीष मोहता युवा महामन्त्री, गर्वित माहेश्वरी, इत्यादि मौजूद रहे।