Spread the love उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार् प्रत्तिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी के नेतृत्व में एक प्रत्तिनिधि मण्डल तालानगरी स्थित जीएसटी कार्यलय पहुंचा व नव आगुन्तक एडिशनल कमिश्नर (एस आई बी) ग्रेड 2 श्याम सुंदर तिवारी का बुक्के देकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर ग्रेड 2 श्री तिवारी ने उद्यमी व्यापारियो को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि उनकी पहली प्राथमिकता छोटे व्यापारियो की समस्या दूर करना, और भय मुक्त व्यापारिक वातावरण बनाने की रहेगी। महानगर अध्यक्ष द्वारा यह मांग की गई कि एस आई बी व स्कुर्टनी के मामले एक तयशुदा समय मे निबटाये जाय ज्यादा देरी होने से भ्र्ष्टाचार की गंध आने लगती है। ओपी राठी चेयरमैन के द्वारा पूछे प्रश्न के उत्तर में एडिशन्सल कमिश्नर ग्रेड 1 डॉ आर एन शुक्ल द्वारा इस समय चल रहे फर्जी जी एस टी पंजिकृत व्यापारियो की जांच के लिए हो रहे सर्वे का जिक्र किया व आश्वस्त किया कि स्पष्ठ आदेश दिए गए है कि किसी बेकसूर व्यापारी का उत्पीड़न न हो ,यह केवल वेरिफिकेशन सर्वे ही है,। गुलाब चंद जोइंट कमिश्नर (एस आई बी) व अनिल कुमार जॉइंट कमिश्नर ने यह भी आश्वस्त किया कि व्यापारीयो की सुविधा व परेशानी का पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाएगा। इस अवसर पर ओपी राठी चेयरमैन,दिनेश कुमार अग्रवाल महामन्त्री, श्रीकिशन गुप्ता कोषाध्यक्ष, संजय वार्ष्णेय,एच आर गांधी, दीपक अग्रवाल (कोरल) वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहित राठी, विकास शर्मा, दिनेश कुमार गुप्ता, घनश्याम दास जैन, संदीप जैन, इत्यादि मौजूद रहे। Post navigation पहल वारियर्स ने पहल लीजेंड्स को हराकर पहुँची सेमीफाइनल में शहर विधायक ने समाजिक अनुभूति अभियान का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ,7 टोलियां हुई रवाना