आज अलीगढ जिला उद्योग केंद्र द्वारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महानगर कार्यालय समर्पण कॉम्प्लेक्स रेलवे रोड पर सतीश माहेश्वरी की अध्यक्षता में एमएसएमई के रजिस्ट्रेशन के लिए कैंप का आयोजन किया । कैंप में ऊद्योग विभाग से व्रजेश कुमार यादव सहायक प्रबंधक ने अपनी टीम के साथ उधमियों को इस पंजीकरण के लाभ भी बताए व कैम्प में ही पंजीकरण भी किए। व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत ही सुगम है। कैम्प में 100 से भी ज्यादा आधार उद्यम पंजीकृत हुए अंत मे समय ज्यादा हो जाने के कारण यादव ने अपने कार्यालय में जाकर देर शाम तक पंजीकरण कराये। ओपी राठी चेयरमैन व दिनेश कुमार अग्रवाल ने सम्बोधित कर बताया कि 2012 व 2017 की प्रदेश…