Spread the love देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय के अनुसार संस्था अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ के पास अजय राणा का फोन आया कि मेरी माता शकुंतला देवी, नगला कलार का नेत्रदान होना है। डॉ एस के गौड़ ने तुरंत ही डॉ.श्रॉफ आई केयर वृंदावन से सम्पर्क किया। एवं शकुंतला देवी की आँखों का सफलतापूर्व नेत्रदान कराया। इस अवसर पर डॉ गौड़ ने पारिवारिक सदस्यों का आभार व्यक्त किया। डॉ जयंत शर्मा ने कहा कि नेत्रदान, देहदान व अंगदान हेतु जागरूकता की अत्यंत आवश्यकता है। इस वास्ते संस्था दिन-रात प्रयासरत है। इस मौके पर डॉ.राजीव मिश्रा, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, डॉ विश्वामित्र आर्य, सत्यनारायण दीक्षित, बी एस अग्रवाल, अजय बाबू शर्मा, अजय राणा पूर्ण सहयोगी बने। Post navigation रॉक्स कपल क्लब द्वारा मेंगो पूल पार्टी का किया आयोजन आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक