Spread the love अलीगढ़। गूलर रोड स्थित शक्ति नगर में श्री श्री राधा रमण गौडिया मठ मन्दिर का भूमिपूजन बडे ही धूमधाम के साथ राधाकुंज से आये विदेशी भक्तों ने किया।जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शक्ति नगर निवासी राधारमण के भक्त वरून वार्ष्णेय एंव नीलम वार्ष्णेय ने यह मन्दिर का भूमिपूजन करवाया। जिसमें प्रातः 11 बजे हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। शाम बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से गायत्री देवी, सुमन वार्ष्णेय, माधुरी, कमलेश, विमलेश, शानू, साक्षी, राधिका उपस्थित रहीं।भूमि पूजन में बाहर से आए भक्त पुनीत प्रभु, मनीष प्रभु, यश प्रभु ने भूमि पूजन संपन्न करवाया। Post navigation उम्मीद सामाजिक संस्था ने कराया निर्धन कन्या का विवाह जिला युवा टीम ने 9 मई को महाराणाप्रताप जयंती पर रक्तदान करने के लिए लोगो को किया जागरूक