Spread the love

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ जब आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष राज सक्सेना ने बताया कि मानसरोवर स्थित मंथन क्लासेज में रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में प्रथम अंतर जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें अलीगढ़ जिले के 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया।शतरंज प्रतियोगिता में
विजय कुमार अग्रवाल विजेता, हिमांशु वार्ष्णेय द्वितीय ,जलज श्रोती तृतीय
अमित दमेले चतुर्थ
राजेश गर्ग,पंचम रहे।इस शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक विक्रांत ने शतरंज के मोहरे की चाल चलकर किया।पुरुस्कार वितरण मुख्य आतिथि माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संरक्षक संजय माहेश्वरी,प्रमुख समाज सेवी कमल प्रकाश जौहरी ने प्रथम से पांच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक व शतरंज प्रशिक्षक आर पी सिंह मौजूद रहे।आयोजक विकास सक्सेना,अंशुल सक्सेना ने सभी आतिथियो को पटका पहनाकर एव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रज छेत्र उपाध्यक्ष निखिल माहेश्वरी,सोशल मीडिया प्रभारी आदित्य अग्रवाल,भाजपा आई टी प्रभारी विक्रांत गर्ग,आनंद सक्सेना,प्रखर सक्सेना,आदित्य सक्सेना,सौम्या सक्सेना,विकास सक्सेना,अनुभव सक्सेना,अंशुल सक्सेना,राज सक्सेना,अनमोल सक्सेना,बादल सक्सेना आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *