शरद बंसल को इंडियन यूथ कांग्रेस के आउटरीच सेल में प्रदेश चेयरमैन उत्तर प्रदेश (प) बनाए गया है उनकी नियुक्ति केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र व आउटरीच सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन चैंडी ओमान द्वारा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पश्चातचात की है। शरद बंसल ने अपना राजनीतिक सफर 2005 मैं छात्र राजनीति से प्रारंभ किया था तत्पश्चात वे एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस व अन्य कई कांग्रेस के विभागों मे विभिन्न पदों पर रहते हुए कार्य किआ वह समाज सेवा में भी काफी सक्रिय रहते हैं जिसके दृष्टिगत उन्हे ये दायित्व सोपा गया है। शरद बंसल ने कहा की मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतना बड़ा दायित्व जो शीर्ष नेतृत्व द्वारा सोपा है उसको मे पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाऊंगा ओर आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, आदरणीय राहुल गांधी जी एवं आदरणीय दीदी प्रियंका गांधी वाड्रा जी के हाथों को मजबूत करने का कार्य करूंगा। इस अवसर पर सोनू शर्मा, ठाकुर शुभम सिंह, मेहंदी अली, ईशान, रोहित, सौरभ, मोहित अग्रवाल, रूपकिशोर, ललित आदि दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी।