शासन की मंशा के अनुरूप आवारा गौवंश व अवैध डेरियों पर नगर आयुक्त विनोद कुमार के आदेश के क्रम निगम के अधिकारी कार्यवाही तो करते है फिर भी आवारा गौवंश पूरे नगर निगम व निगम क्षेत्र से लगी सीमा में घूमते देखे जा सकते हैं। निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा का कहना है कि वो रोजाना प्रशासन व निगम की कैटल कैचर टीम के साथ 10 से 12 आवारा गौवंश को पकड़ते हैं और जुर्माना वसूल करते हैं।बताते चलें कि पूरे निगम सीमा अंतर्गत कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां ये आवारा गौवंश घूमते हुए न मिलें।सूत्र बताते हैं कि ज्यादातर आवारा गौवंश पकड़ने की कार्यवाही कागजी हो कर रह जाती है।शुक्रवार को नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में जोन 3 के जोनल अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में पंच नगरी और दुर्गा कॉलोनी स्थित अवैध डेयरी संचालकों के विरुद्ध गंदगी व नालियों में गोबर बहाने पर कार्रवाई के अंतर्गत 05 केस के सापेक्ष 23500 रुपए का जुर्माना किया गया।कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के कर्नल सुनील दत्त शर्मा, एमपी सिंह,अशोक शर्मा की टीम स्थानीय पुलिस और रंजीत व कैटल कैचर की टीम मौजूद थी।