अतरौली, भारतीय किसान यूनियन ( स्वराज) जिलाध्यक्ष अलीगढ़/हरियाणा प्रदेश प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने आज़ 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर अतरौली गांव खेड़ा पर शहीद- ए- आज़म भगत सिंह जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर हर वर्ष भांति शहीद दिवस मनाया व बताया कि आदिवासियों,दलितों,मज़दूरों, किसानो को बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रखने वाली मोदी सरकार और पुनः सत्ता में आयी योगी सरकार के खिलाफ चौतरफा लड़ाई तेज करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यहीं भगत सिंह की इस शहादत दिवस का संकल्प है ..। माल्यार्पण एवं संकल्प लेने वालों में भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनहरी यादव, छात्र मोर्चा प्रदेश मंत्री गगन राजपूत आदि मौजूद रहे।