

शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल में क्रिसमस डे आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आईआई एमटी के प्राचार्य शंभू के एन सिंह रावत और प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ इंदू सिंह शामिल रहे। प्राचार्य शंभू के एन सिंह रावत ने कहा कि भारत हमारा संस्कारों का देश है यहां हर त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।इसमें सांता क्लॉज बने बच्चों ने छात्र छात्राओं को और शिक्षकों को चॉकलेट बाटी। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। 25 दिसंबर को ईसा मसीह के अनुयाई हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं । इसी दिन ईसा मसीह की पैदाइश हुई थी और आज के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल की शिक्षिका फातिमा ने मंच संचालन किया। प्रधानाचार्य कृष्णा सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी।इसी श्रंखला में संगीत टीचर नीलम शर्मा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इस सारे आयोजन प्रशासनिक प्रबंधक जितेंद्र यादव द्वारा कराया गया। इस अवसर पर डॉ ओमवीर सिंह, नवीन, बरखा आदि उपस्थित रहे।