शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल की ओर से आर ए एफ कैंपस में माइंड मास्टर कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें जी.के. कंपटीशन, क्विज कंपटीशन, आर्ट कंपटीशन और स्लोगन कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लगभग 150 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी आंतरिक अनुभूतियों एवं विचारों को कागज पर उकेरा। बच्चों की पेंटिंग ने सभी अतिथियों का मन मोहा, एक तरफ जहां क्विज जी.के. प्रतियोगिता का कार्यक्रम चल रहा था वही बच्चों की मानसिक व्यायाम के तौर पर क्विज कॉन्पिटिशन चल रहा था। स्लोगन कंपटीशन में “जल बचाओ” पर बच्चों ने बहुत ही सुंदर स्लोगन दिए। कार्यक्रम में शांतिनिकेतन की प्रधानाचार्य सुश्री कृष्णा सिंह ने जल बचाओ पर बच्चों को विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए।इस अवसर पर आरएफ की सांस्कृतिक प्रभारी सुनीता जोशी एवं जगबीर सिंह का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शांतिनिकेतन के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव ने किया।इस अवसर पर नवीन सिन्हा, डॉ बरखा राघव, स्नेह लता शर्मा ,अलका अरोरा, प्रीति सिंह, प्रीति शर्मा, विनीता बत्रा ,विमल शर्मा अनीता शर्मा इत्यादि अध्यापक गढ़ का विशेष योगदान रहा।