Spread the love क्वारसी बाईपास रोड स्थित शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल कृष्णानगर में अनुभवी दंत चिकित्सकों द्वारा दंत चिकित्सा कैंप का प्रथम चरण लगाया गया नर्सरी से लेकर कक्षा 1 तक के सभी छात्रों ने दंत चिकित्सा कैंप में हिस्सा लिया। कई बच्चों को डॉक्टर ने परामर्श दिया और कहां की उनकी आगे की जांच होना बहुत जरूरी है कई बच्चों को टूथपेस्ट भी वितरित किए गए lदंत चिकित्सक द्वितीय चरण 1 मई 2023 दिन सोमवार को निर्धारित किया गया है l Post navigation बसपा के मेयर प्रत्याशी सलमान शाहिद के मुख्य कार्यालय का हुआ उद्घाटन आज जानकी नवमी मनाई गई माँ पीताम्बरा पीठ में