अलिगढ़ शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल कृष्णा नगर क्वारसी बाईपास रोड स्थित 5 अप्रैल से स्कूल के नए सत्र की शुरुआत की गई, स्वागत समारोह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया, नन्हें-नन्हें कदमों ने बड़े ही उत्साह के साथ विद्यालय प्रांगण में कदम रखा कुछ मासूम चेहरे चहकते हुए दिखे तो कुछ थोड़े गुमसुम दिखे, विद्यालय के पुराने बच्चों ने स्वागत गीत सुना कर हर्षोल्लास के साथ नए बच्चों को टिका लगा कर उनका स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक प्रमोद वर्मा निदेशक राजेश वर्मा, प्रधानाचार्य नम्रता वर्मा व उप प्रधानाचार्य राखी गनवानी के तत्वाधान में किया गया l छुट्टी होने के बाद बच्चे हंसते खिलखिलाते बाहर आए, इंतजार में खड़े माता-पिता उन्हें साथ लेकर गए अभिभावकों ने उनसे पहले दिन का अनुभव पूछा उधर कुछ बच्चे जिन्होंने नर्सरी में दाखिला लिया वे स्कूल आने और निकलने के दौरान माता पिता को देख रोते बिलखते नजर आए, और कुछ बच्चे खुशी से अपने माता पिता को देख गले लग गए