समाज कल्याण सेवा संस्थान द्वारा गरीब परिवार की कन्या की शादी में आर्थिक मदद एवं घरेलू सामान के साथ कन्या को अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़, प्रवक्ता डॉ. विनय कुमार शर्मा एवं प्रमुख समाज सेवी दीपक राजपूत के द्वारा दिया गया। इस गरीब कन्या के माता पिता नहीं हैं जबकि यहां सामान को देखकर परिवार के लोगों के चेहरों पर की खुशी देखने को मिली। वहीं संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने बताया कि गरीबों की हर प्रकार से मदद करने के लिए बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव संस्था लोगों की मदद कर रही है औऱ संस्था का मुख्य उद्देश्य हर समाज के गरीबी की रेखा के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की हर प्रकार से मदद प्राथमिकता पर करने का है।