
अलीगढ़ में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है जहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे कार सवारों की टैंकर से भिड़ंत हो गई इस दौरान टैंकर में टक्कर होते ही तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई फिलहाल दो की हालत गंभीर बताई जा रही है इलाका पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है,
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के गांव मोहनी के समीप का है जहां हाथरस जिले के पांच युवक इगलाश के गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए हुए थे तभी अचानक अलीगढ़ मथुरा रोड पर मोहरेनी गांव के समीप टैंकर से उनकी भिड़ंत हो गई इस दौरान आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची इलाका पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है वही बताया जाता है तेज रफ्तार के कारण यह पूरा हादसा हुआ है फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस के द्वारा
घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस द्वारा जांच कर कार्यवाही की बात कही है, स्थानी ग्रामीण के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया मोहनी गांव के समीप वह अपनी दुकान बढ़ा रहे थे तभी अचानक एक टैंकर और स्विफ्ट कार की भिड़ंत हो गई पांचों ही लोग उनको मृतक अवस्था में लग रहे थे स्थानीयों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई है।