छर्रा थाना क्षेत्र के गांव सिहावली में बुधवार को बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। दर्दनाक बात यह रही कि इनमें से एक युवक की 20 फरवरी को शादी थी। वह अपनी ही शादी के कार्ड अलीगढ़ स्थित रिश्तेदारी में बांटकर वापस लौट रहा था।
छर्रा के गांव मोहन नगला निवासी अवधेश यादव पुत्र विजय सिंह की आगामी 20 फरवरी को कासोन, जिला एटा की युवती से शादी होनी थी। शादी के कार्ड बांटने बुधवार को अवधेश अपने दोस्त अखिलेश कश्यप पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी खुलाबली के साथ बाइक से अलीगढ़ आया था। शाम के वक्त दोनों कार्ड बांटकर वापस गांव जा रहे थे। सिहावली गांव के पास सामने से आ रहे तेज गति वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों में घटना को देख चीख पुकार मच गई। वाहन चालक फरार हो गया। आनन-फनान में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई। वहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। सीओ छर्रा शुभेंदु ने बताया कि घटना में दो युवकों की मौत हुई है। तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।