आईआईएमटी कॉलेज में यूथ क्लब की ओर से अंतर विभागीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबन्धन विभाग ने बाजी मारी। जिसमें शिक्षा, बीटीसी, प्रबंधन, कंप्यूटर साइंस और बेसिक और अप्लाइड साइंस विभाग के विभिन्न कोर्सेज के 48 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन इं. पंकज महलवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा, जिस तरह आप लोगों के जीवन में शिक्षा का ज्ञान जरूरी है, इसी प्रकार शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए खेलकूद भी जरूरी है, और शतरंज के खेल से मनुष्य का बौद्धिक विकास होता है । इस आयोजन के बालिका वर्ग में तनिष्का बीकॉम प्रथम स्थान पर, भूमि रावत बीकॉम दूसरे स्थान पर, और कशिश बीसीए तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में समीर बीबीए प्रथम स्थान पर, अजय कुमार डीएलईडी दूसरे स्थान पर, और कुशाग्र भारद्वाज बीकॉम तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, विभाग अध्यक्ष डॉ इंदू सिंह, एचओडी प्रभात शर्मा, डॉ सरवत उस्मानी के द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस आयोजन के कोऑर्डिनेटर अमरचंद्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रखर गोयल, सुप्राची शर्मा, मोहन मुरारी, कृष्णा गिरी आदि का योगदान रहा।