जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा अवकाश के बावजूद भी कलक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया गया। इसे जिलाधिकारी की कर्तव्यनिष्ठा की कही जायेगी कि शासकीय अवकाश होने के बाद भी डीएम प्रातः कलेक्ट्रेट पहुॅचे और जीर्णोद्वार एवं निर्माण कार्यों का जायजा लिया। हमारे संवाददाता ने जब जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह से बात की तो उन्होंने बडे ही सरल अंदाज में कहा कि हमारे लिये कलेक्ट्रेट एक मंदिर के समान है। उन्होंने सम्पूर्ण कलक्टैªट का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था के ठेकेदार एवं श्रमिकों को विकास एवं निर्माण कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम के बी सिंह एवं कलक्टेªट नाजिर भी मौजूद रहे।