Spread the love आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनपद में अग्निकांड एवं आकस्मिक घटनाओं के समय विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल एवं एक होटल में मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। मॉक एक्सरसाइज के दौरान कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के कम्प्यूटर लैब में अचानक आग लगने पर जिला कन्ट्रोल रूम को दूरभाष पर सूचना प्राप्त कराई गई। सूचना प्राप्त होते ही कन्ट्रोल रूम के माध्यम से तत्काल अग्निशमन, चिकित्सा, नगर निगम, स्थानीय पुलिस प्रशासन, एनसीसी, पीएसी, एसडीआरएफ को सूचित किया गया। सभी सम्बन्धित विभाग अपनी टीम के साथ स्कूल पहुॅचे और अग्निशन दस्ते द्वारा त्वरित कार्य करते हुए आग पर काबू प्राप्त करने की काशिश की। घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर मौके पर ही चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई और गंभीर रूप से घायलों को एबुंलेंस की मदद से नजदीकी जीवन ज्योति हास्पीटल ले जाया गया। द्वितीय चरण में होटल में आग की घटना से उठे धुंए के गुबार से होटल में प्रवास कर रहे अतिथियों को सावधानीपूर्वक सुरक्षित बाहर निकालने, दुर्घटना को न्यून करने सम्बन्धी मॉक एक्सरसाइज की गई। इस दौरान आपदा विशेषज्ञ भावना सिंह, एडीआई संदीप कुमार, यातायात निरीक्षक विनय कुमार शुक्ला, प्लाटून कमाण्डर पीएसी भानु प्रताप सिंह, उप निरीक्षक चरन सिंह, एनसीसी आफिसर भूपेन्द्र सिंह, मीनू शर्मा, सिविल डिफेंस से सीपी सिंह, प्रवीन किशोर घटना में प्रयोग होने वाले उपकरणों व वाहनों सहित उपस्थित रहे। Post navigation उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड अलीगढ़ के सहायक आई०टी जिला समन्वयक राहुल भाटी को राष्ट्रीय मैसेंजर ऑफ पीस स्टार अवार्ड से सम्मानित केतन कॉन्वेंट स्कूल में खो खो के खिलाड़ियों को किया सम्मानित