शासन और प्रशासन के आदेश अनुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज नौरंगाबाद में एक रैली का आयोजन किया गया रैली का उद्देश्य घर के अंदर और बाहर साफ सफाई रखना मच्छरों से बचाव संक्रामक रोगों से बचाव के अन्य उपाय बताते हुए रैली निकाली घर घर अलख जगायेंगे रोगों को दूर भगायेंगे, घर घर अलख जगायेंगे डेंगू दूर भगायेंगे के नारे लगाते हुए क्षेत्रीय बच्चों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा एएनएम ने नारे लगाते हुए रैली निकाली इस रैली में आंगनवाड़ी कार्यकत्री ममता शर्मा कमलेश सुधा शर्मा राधा शर्मा एएनएम लक्ष्मी देवी आशा निर्मला देवी क्षेत्रीय महिलाएं रामवती मीरा खुशबू पिंकी आदि मौजूद रहे।