उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट के प्रांतीय आवाहन पर मंगलवार को प्रांतीय मंत्री राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया गया । धरने की अध्यक्षता करते हुए रमनप्रकाश ने मांग की कि विद्यालय का समय पूर्व की भांति ही निर्धारित किया जाए । दिलीप कुमार पालीवाल ने कहा कि 1 अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली का कार्य शीघ्र किया जाए। डॉक्टर विष्णु कुमार कुशवाहा ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय की घोषणा की जाए। गोपाल शुक्ला ने कहा कि अद्यतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाए । धनेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को एनपीएस खाते में जमा धनराशि अद्यतन करते हुए व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाए। ऐसी अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद को दिया। इस दौरान अच्चन लाल गुप्ता, डॉक्टर प्रभु दयाल अग्रवाल, दिनेश कुमार, हरीश वर्मा, सुनील ओझा, संध्या रानी, गोपाल शुक्ला आदि मौजूद रहे ।