हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे आप सभी के सहयोग से उन लोगों त क मदद पहुचाने का प्रयास कर रही है। जो अपनी उम्मीद छोड़ चुके होते है। इसी प्रकार का एक परिवार तीन साल पहले संस्था को मिला यह परिवार कशिश और कुनाल का है इनके पिता का देहांत चार साल पहले दुर्भाग्य पूर्ण हो गया था। एक साल तक इनकी पढाई अस्त व्यस्त रही बच्चों ने पढ़ने की उम्मीद बिल्कुल छोड़ चुकीं थे। दो साल पहले यह परिवार आपकी अपनी संस्था से मिला और संस्था ने इनका सर्वे किया और पाया की स्थिति काफी दयनीय थी। लेकिन बच्चे पढ़ना चाहते थे संस्था ने सामाजिक अभिभावक के रूप मे बच्चो का साथ दिया और तभी से संस्था बच्चों का पूर्ण ध्यान रख रही है स्कूल फीस हो किताब हो ड्रेस हो,ट्यूशन हो,या अन्य कोई भी शिक्षा संबंधित व्यवस्था आपकीं संस्था के द्वारा ही होती है। बच्चों ने इस वर्ष बेहतर परिणाम दिया बेटी प्रथम श्रेणी और बेटा सेकेण्ड श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है। इस वर्ष भी आपके सहयोग से संस्था ने उनकी शिक्षा संबंधित व्यवस्था कर दी है।