पूर्व माध्यमिक विद्यालय रजा नगर की शिक्षिका ललिता कुमारी वर्मा और एमपीएस हरदुआगंज नंबर वन की शिक्षिका जयमाला ठाकुर को शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ में आयोजित हिंदी विषय की राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में पीपीटी एवं टीएम द्वारा उत्कृष्ट नवाचार प्रस्तुतीकरण के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महेश चन्द्र गुप्ता पूर्व मंत्री उप्र शासन लखनऊ, अजय सिंह उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ, डा. अमिता दुबे प्रधान सम्पादक उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ, हरे राम पाण्डे प्रवक्ता राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज, मनोज कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा हिन्दी विषय के नवाचारों का डेढ़ सौ प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।