
राष्ट्रीय सेवा योजना चौधरी चरण सिंह शिवदान सिंह पीजी महाविद्यालय इगलास अलीगढ़ के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा प्राथमिक विद्यालय खेड़िया पाताल विकासखंड इगलास अलीगढ़ के नजदीक प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजेश कुमार सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवदान सिंह स्मृति पीजी महाविद्यालय इगलास अलीगढ़ के प्राचार्य डॉ हरीश कुमार ने छात्र एवं छात्राओं को वृक्षारोपण की महत्व को समझाया उन्होंने बताया कि पृथ्वी का धरातल बहुत गर्म है आप लोग वृक्षारोपण करके पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं ।महाविद्यालय से डॉ रमाकांत यादव डॉ राजेश व्यास डॉ अजय चौधरी मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक योगेंद्र कुमार सिंह एवं माधव राज द्वारा किया द्वारा किया गया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश कुमार शर्मा जी ने बताया कि कल दिनांक 23 मार्च 2023 अपराहन 1:00 बजे प्राथमिक विद्यालय खेड़िया पाताल विकासखंड इगलास अलीगढ़ पर स्वास्थ्य केंद्र विभाग के सहयोग से टीवी निक्षय दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें 7 टीवी मरीजों को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पोषण पोटली प्रदान की जाएगी।