संस्कृति माह के अंतर्गत शिवम शाखा (अलीगढ़ ) द्वारा प्रथम कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर माँ अन्नपूर्णा माता द्वारा यज्ञ संस्कार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम पर्यवेक्षक समूह गान प्रभारी रेनू मित्तल का स्वास्थय कारणों से आगमन रद्द हुआ और इस आपातकालीन स्थिति में संपर्क और सहयोग को स्थापित किया । आपकी सहज स्वीकृति प्रशंसनीय व सराहनीय है। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य कन्हैयालाल नवमान, अनिल वार्ष्णेय, प्रांतीय मीडिया प्रभारी विकास भगत, प्रांतीय उपचेयरपर्सन भारत को बिंदु शर्मा व प्रांतीय उपचेयरपर्सन राष्ट्रीय समूह गान पल्लवी नवमान, सचिव इं. प्रशांत गर्ग आदि उपस्थित रहे। शाखा अध्यक्षा मीनाक्षी जैन द्वारा सभी के आगमन विशेषकर कार्यक्रम पर्यवेक्षक चन्द्र शेखर ऋषि के आगमन का धन्यवाद प्रेषित किया।