प्रेरणा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन की एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसे प्रवीन बंसल ने सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि उनके होम्योपैथी क्लिनिक के 22 साल और दो लाख कार्ड पूरे होने के उपलक्ष्य में होम्योपैथी अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध डॉ.विलमर श्वाबे इंडिया के सहयोग से दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए व्यक्तिगत परामर्श और उचित उपचार के साथ उच्च गुणवत्ता वाली जर्मन होम्योपैथिक दवाओं का उपयोग करते हुए एक सप्ताह के मुफ्त उपचार के साथ मुफ्त परामर्श की सुविधा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के दौरान उनके क्लिनिक में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। डॉक्टर साहब ने कहा कि अपने आप को लाभान्वित करने का यह मौका न चूकें और उनसे जुड़ें क्योंकि वे समग्र स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हैं। इस पत्रकार वार्ता में आलोक वात्सल्य,प्रशांत बंसल,मोहित बंसल औऱ प्रवीन बंसल मुख्य रूप से मौजूद रहे।