Spread the love इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ मंज़री ने विष्णुपुरी स्थित स्कूल में नि:शुल्क दंत शिविर का अंगीकृत स्कूल 14 ,22 ,28 में डॉ. रचना के सौजन्य से किया। इस अवसर पर बहनों की उपस्थिति सराहनीय रही। इस शिविर में डॉक्टर रचना के द्वारा 120 बच्चों की जांच की कर बच्चों को टूथपेस्ट,ब्रश दिया गया। डॉ. रचना ने बताया कि दांतों की देखभाल व साफ सफाई कैसे की जाए और बीमारियों से बचाव के टिप्स दिए। मंजरी की बहनों ने डॉक्टर रचना को उपहार देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ ने सभी का स्वागत किया और कहा कि शरीर के अंगों की तरह हमें दातों की भी उचित देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर हमारी जेडपीसी व स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी सुनीता वार्ष्णेय ने कहा कि नेचुरल दांत का कृत्रिम दांत से कोई मुकाबला नहीं है, कृत्रिम दांत भोजन चबाने में व खूबसूरती बनाए रखने में हमारी मदद करते हैं लेकिन नेचर दांत से जो भोजन चबाने में जो स्वाद है वह नकली दांत में नहीं। आईपीपी रत्नेश शाह ने कहा की चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ अच्छी सेहत का संबंध सुंदर व स्वस्थ दांतों से है हमें इनका सदैव ध्यान रखना चाहिए। इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष युक्ति अग्रवाल माधवी अग्रवाल, प्रिया ,अर्चना वार्ष्णेय,सुनीता वार्ष्णेय रत्नेश शाह वसभी बहनें उपस्थित थीं। Post navigation पार्षद योगेंद्र सिंह ने की अपने वार्ड नं. 50 की सफाई हरियाणा सरकार व मोदी सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए:आगा युनुस खां