
आरोग्य भारती ब्रज प्रान्त द्वारा निःशुल्क शिशु चिकित्सा शिविर की श्रंखला में आयोजन कंपोजिट स्कूल एलमपुर, जीटी रोड पर (अलीगढ़) में किया गया। जिसमे शिशु चिकित्सा शिविर में बच्चों का उदर परीक्षण, नेत्र परीक्षण एवं दंत परीक्षण स्वास्थ्य सम्बन्धी परीक्षण किये गये । यहां कुल 600 छात्र छात्राओं का चिकित्सीय परीक्षण एवं परामर्श किया। शिविर में डॉ. अंकित, डॉ. दिनेश, उपेन्द्र मिश्रा, डॉक्टर सुनीता गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।