Spread the love हितैषी संस्था द्वारा रामघाट रोड़ स्थित होटल में सावन के उपलक्ष्य पर सत्यम् शिवम् सुंदरम् का भव्य आयोजन किया गया। बर्फ के पहाड़ों पर बैठे हुए शिव की सुंदर मनमोहक प्रतिमा और दूसरी ओर काशी विश्वनाथ का ज्योतिर्लिंग और साथ में नंदी जो फूलों और बेलपत्र से सजे हुए थे। साथ में शिव के त्रिशूल रुद्राक्ष और डमरू से पूरा हॉल सजा हुआ था। सभी सदस्यों का स्वागत चंदन का तिलक लगाकर और रुद्राक्ष के ब्रेसलेट पहना कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हितैषी की वरिष्ठ सदस्या तृप्ता मैंगी, शालिनी मित्तल, आरती मित्तल द्वारा शिव के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शिव आरती की गई। इस कार्यक्रम में ओम गुप्ता ने शिव का रुपधारण करके सबका मन मोह लिया। इस मौके पर हितैषी द्वारा रस्क के पैकेट भी लोगों को दान किए गए। पूनम धीरेंद्र द्वारा ने सत्यम् शिवम् सुंदरम् पर प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया गया। तनु वार्ष्णेय, राशि, वंदना, स्वाति , रश्मि अग्रवाल, कविता गुप्ता, सपना वार्ष्णेय, पल्लवी वार्ष्णेय द्वारा बहुत ही मनमोहक नृत्य किया गया। शिल्पी गुप्ता द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव की अति उत्तम प्रस्तुति ने पूरा वातावरण शिव भक्तों से भर दिया। सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को हितैषी की संरक्षक आरती मित्तल व शालिनी मित्तल द्वारा पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन दिव्या मित्तल अंजना गोयल द्वारा किया गया। Post navigation राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी युवा प्रकोष्ठ हरिगढ़ ने किया कार्यकारिणी गठन कार्य मुक्त आदेश के चलते रुकी तबादला एक्सप्रेस-निदेशक ने वेतन रोकने के दिए आदेश