नगर पंचायत मडराक के प्रसिद्ध पथवारी मंदिर पर सोमवार को शिव परिवार की मूर्तियां बैंड बाजे के साथ नगर भ्रमण किया गया गया। नगर भ्रमण से पहले मूर्तियां का दुग्धाभिषेक किया गया। ओर हवन पूजन कर मूर्तियां स्थापित की गई। धनंजय ठाकुर ने बताया की पथवारी मंदिर कई वर्षो पुराना मंदिर है जिस पर भगवान शिव और उनके परिवार की मूर्तियां खंडित हो गई थी जिसके बाद सभी ग्रामवासियों ने मिलकर आज नई मूर्तियां स्थापित की है। रैली का शुभारंभ धनंजय ठाकुर (डब्बू सिंह) और पूर्व जिला पंचायत सदस्य सज्जन पाल सिंह ने किया। जिसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालु रोहित ठाकुर, हनी ठाकुर, सुरजीत शर्मा, रूबी ठाकुर, प्रदीप शर्मा, रणवीर सिंह पूर्व प्रधान हिमांशु, दिनेश, दीपेश हरेंद्र, कप्तान सिंह आदि मौजूद रहे।