सावन के चतुर्थ सोमवार अधिक मास शिव तेरस के अद्भुत संयोग पर प्रोफेसर कॉलोनी सेवा समिति के तत्वाधान में प्रोफेसर कॉलोनी मंदिर प्रांगण में भव्य शिव विवाह का आयोजन किया गया। प्रमुख शिव विवाह वाचक पंडित धर्मेंद्र शास्त्री द्वारा भक्तों को संगीत की तरंगों के साथ शिव विवाह का वर्णन प्रस्तुत किया गया जिसमें तरह-तरह की झांकियां निकाली गई,समस्त प्रोफेसर कॉलोनी,ज्ञान सरोवर,सरस्वती विहार, शांति सरोवर आदि के नियमित मंदिर पर पूजा करने वाले भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।शिव विवाह में अभिभूत होकर भक्तों झूमने नाचने गाने लगे और एक अजीब ही भक्तिमें वातावरण उत्पन्न हुआ। शिव विवाह के उपरांत मंदिर में विशेष भंडारे का आयोजन किया गया सभी भक्तों ने अभिभूत होकर ग्रहण किया। विशेष रूप से समिति के अध्यक्ष ठाकुर रहीस पाल सिंह,सचिव बीपी सिंह कोषाध्यक्ष पवन प्रकाश व कार्यक्रम संयोजक दिनेश गुप्ता,संजय वार्ष्णेय,राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय,पंकज राघव,प्रताप सिंह वर्मा,अमित अग्रवाल,सुनील वार्ष्णेय वसमस्त भक्त जनों का सहयोग रहा।