बंगाली कलाकारों द्वारा बाबा अमरनाथ का अलौकिक स्वरूप तैयार किया गया। श्री राधा रमण गो सेवा समिति की महिला मंडल द्वारा श्रावण महोत्सव 2023 के तहत शिव विवाह का आयोजन श्री राधा रमण गोशाला आगरा रोड सासनी गेट पर आयोजित हुआ। सचिव गोपाल बाबू वार्ष्णेय ने बताया कि राधा रमण गोशाला सेवा समिति प्रतिवर्ष महोत्सव का आयोजन करती है। शनिवार को शिव विवाह का आयोजन हुआ। पंडित अश्वनी देहलवी ने शिव विवाह कराया। इस दौरान भक्तों ने जमकर नृत्य किया। भोले के जयकारों से गोशाला गूंजती रही। बंगाली कलाकारों द्वारा बाबा अमरनाथ का अलौकिक स्वरूप तैयार किया गया। भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करने से वैवाहिक जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं। साथ ही जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही हो या फिर सच्चे प्रेम की प्राप्ति करना चाहते हैं, उन्हें शिव-पार्वती की आराधना अवश्य करनी चाहिए। यह बात पंडित अश्वनी देहलवी ने शिव विवाह में कही। आज के कार्यक्रम में बबिता मांगलिक, पूजा वार्ष्णेय, स्वेता राठी, मोनिका गुप्ता, सोनी गुप्ता, आरके जिंदल, अखिल मांगलिक, अंकित वर्मा, गोपाल वार्ष्णेय, मधुर राठी, कुलदीप गुप्ता, विजय पचीसिया, आदि सदस्य उपस्थित रहे।