Spread the love सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा सारसौल पर गुरुवार को भव्य शिव विवाह का आयोजन हुआ। मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल और सचिव राजकुमार ने बताया कि गुरुवार को पवित्र सावन माह में बाबा के दरबार में शिव विवाह का आयोजन भव्य झांकियां संग हुआ। जिसमे भक्त झूमने पर मजबूर हो गए। बाद में प्रसादी का आनंद भी भक्तों ने लिया। शिव विवाह का संचालन विष्णु कुमार बंटी किया। इस दौरान राजा राजानी, रवि प्रकाश अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, राकेश बत्रा, पंकज धीरज, संदीप सागर ,संजीव, आदि उपस्थित रहे। Post navigation पूर्व महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद ने कंम्प्यूटर से भी तेज आशीष गुप्ता को जाकर किया सम्मानित संतसार पब्लिक स्कूल में इंटर क्लास प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित