Spread the love
तपती दोपहरी में लगभग 2 बजे अचल ताल से शेखर जीवन ने मानव उपकार संस्था के संस्थाध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी को सूचना मिली कि जाहरबीर बाबा के मंदिर पर एक आदमी कई दिनों से भूखा-प्यासा पड़ा हुआ हैं। अज्ञात व्यक्ति के दोनों पैरों में सूजन होने के कारण से वह चलने-फिरने में असमर्थ है। तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराने का कष्ट करें। जिस पर विष्णु कुमार बंटी नें मानव उपकार संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी ओपीव र्मा के नेतृत्व में एक टीम को मानव उपकार संस्था की गाड़ी के साथ अचलताल भेजा और स्वयं जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंच गए। जहां संस्था की गाड़ी सें लाये गए बीमार मरीज लालाराम पुत्र सूरजपाल निवासी सहारनपुर को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *