Spread the love
आगरा रोड़ स्थित शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रांगण में जनपद के खिलाड़ियों एवं खेल संघों के पदाधिकारियों द्वारा जनपद के विभिन्न खेल के मैदानों, अखाड़ों से लाई गई मिट्टी से अलीगढ़ जनपद के अंतरराष्ट्रीय, ओलंपिक खिलाड़ियों के नाम समर्पित कर आजादी का अमृत काल ओलंपिक पौधरोपण करते हुए मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल के अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने कहा कि पौधरोपण के इस कार्यक्रम में कुश्ती के अखाड़े से भगत सिंह बाबा, मोहम्मद शुऐब, कराते फील्ड से मिर्जा वसीम बैग ,कबड्डी मैदान से मोहम्मद अली, नीरेश सिंह, हरिराज सिंह शेखर राजपूत ,खो खो मैदान से अवधेश सारस्वत, शमशाद मालिक, अजय कुमार , हर्ष शर्मा , स्केटिंग फील्ड से प्रदीप रावत, एथलेटिक एवं योग के मैदान से मनोज चौधरी, वॉलीबॉल मैदान से प्रेम सिंह लोधी, ओपन जिम से मुजाहिद असलम, मोहम्मद रिजवान, विनीत यादव पार्षद, पावरलिफ्टिंग के कंडीशनिंग मैदान से दीपक शर्मा, सहित अजय कुमार , हर्ष शर्मा , मेघ राज सिंह , प्रेम सारस्वत , राहुल भाटी आदि ने अपने अपने साथ वहां की मिट्टी लाकर पौध में डाल कर देश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के नाम समर्पित किया । इस अवसर पर ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल के उपाध्यक्ष संजय माहेश्वरी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत शेखर सर्राफ फाउंडेशन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएगी। कार्यक्रम का संचालन जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर द्वारा किया गया इस अवसर पर राहुल भाटी, संदीप सिंह , कमल शर्मा , हिमाशु शर्मा , प्रभात आदि उपस्थित थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *