
इगलास के एक निजी गेस्ट हॉउस में शैलजा ट्रेडर्स के पुनीत गर्ग, विनीत गर्ग सुमित गर्ग ने इगलास के समाजसेवियों व पुलिस प्रशासन का स्वागत किया इगलास के लिए समाज सेवा व पुलिस सेवा मे लगे हुए लोगों को पटका,माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट किया विशाल म्यूजिकल इवेंट द्वारा संगीतमय कार्यक्रम मे राधा कृष्ण की झांकी, फूलों की होली, शंकर पार्वती झांकी, व बजरंगबली हनुमान की झंकियों ने आगन्तुकों का मन मोह लिया वहीं सालभर अच्छा कार्य करने वाले राज मिस्त्री व ठेकेदारो को भी सम्मानित किया कर्य्क्रम का संचालन सोनू वार्ष्णेय ने किया