Spread the love मंदिर श्री मंगलेश्वर महादेव प्रांगण में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को होने वाली महाआरती के बारे में बताने के लिए एक प्रेसवार्ता वार्ष्णेय मंदिर में बुलाई गई। इसमें तन्मय वार्ष्णेय ने बताया कि श्रावण मास के आठवें सोमवार को मंदिर श्री मंगलेश्वर के प्रांगण में एक भव्य फूल बंगला कई प्रकार के फूलों का प्रयोग करके सजाया जाएगा। दोपहर 1बजे मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक किया जाएगा। राहुल पंडित ने बताया कि पूरे मंदिर को भव्य लाइटिंग से सुंदर सजाया जाएगा। सायं 7 बजे बाबा का महाकाल की तर्ज पर होने वाला भांग का श्रृंगार किया जाएगा। तत्पश्चात इत्र की सेवा होगी और बाबा के श्रृंगार दर्शन कराए जाएंगे। अंकित वार्ष्णेय ने बताया कि मंगलेश्वर मंदिर के प्रांगण में सायं 7:30 बजे से एक भव्य बनारस की तर्ज पर होने वाली महा आरती होगी इस महा आरती में दो ब्राह्मण अलग-अलग स्थान पर खड़े होकर बनारस गंगा घाट पर होने वाली महाआरती की तरह करेंगे यह महाआरती पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण की दिशा में की जाएगी लकी बालाजी ने बताया कि अलीगढ़ में पहली बार दो महाआरती एक साथ होने का भव्य नजारा मंदिर प्रांगण में देखा जाएगा, सुमित साइंटिफिक ने बताया कि यह महाआरती 1 घंटे में पूर्ण होगी, इसके पश्चात मंदिर परिसर में एक विशाल भंडारा भी किया जाएगा, प्रेस वार्ता में अंकित वार्ष्णेय, लकी बालाजी, तन्मय वार्ष्णेय, राहुल पंडित, सुमित साइंटिफिक, भरत गुप्ता, अमित शर्मा आदि रहे Post navigation सभी त्योहारों को अपने परिवार के साथ मिलकर मनाना चाहिए:मीना राजपूत डीएम व एसएसपी ने जनसमस्याओं के साथ आरएमपीयू का परखा निर्माण कार्य