Spread the love श्री वार्ष्णेय मंदिर परिसर में एक भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। श्रावण मास में मंदिर परिसर में सवामनि का भोग भी लगाया गया। ठाकुर के भव्य दर्शन भक्तों ने ठाकुर की भव्य महाआरती की। कार्यक्रम में शहर विधायक मुक्त राजा, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, सीओ फर्स्ट अभय पांडे रहे उसके बाद फिर सत्संग हुआ ठाकुर के भजनों पर भक्तों ने जमकर भक्ति का रसपान किया तत्पश्चात महा आरती हुई के मुख्य संयोजक अंकित वार्ष्णेय, सुमित साइंटिफिक, अनुज गुप्ता, मनीष नीलगिरी, अभिषेक जॉर्डन, आशीष, दीपांशु जय दीपक, जीतू किताब, अंकुर सासनी आदि उपस्थित थे। Post navigation शिव विवाह में जमकर झूमे श्रद्धालु, लगे भोले के जयकारे सारथी आपका साथी संस्था कराएगी रोजाना 250 से 300 लोगों भोजन