श्री रघुनाथ होम्स बापूधाम के प्रांगण में भव्य भागवत का 7 दिन का प्रोग्राम, मुन्ना लाल के सानिध्य में हो रहा है। पूजा सोमानी ने बताया कि आज सुदामा चरित्र प्रसादी का भंडारा हुआ।बहुत ही सुंदर उत्सव के इस पावन छटा को देखकर मन भावविभोर हो गया।बहुत ही सुंदर दृश्य को देखकर गौरव भैया की कथा का आनंद रस बहुत ही सुंदर तरीके से भक्तों ने पीया। कृष्ण अपने महल आए सभी भक्त मुन्ना लाल भईया, राजीव प्रभाकर ,संजय अग्रवाल,सुमित अग्रवाल, सभी का बहुत सहयोग रहा।सभी भगवान रघुनाथ निवासियों ने श्रीमद्भागवत कथा का आनंद उठाया।