महानगर के शिवपुरी स्थित प्राचीन शिव शनि मन्दिर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद्भागवत कथा उमाकांत जी के मुखारविंद से की जा रही है। यह कथा 10 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगी। कथा के आठवें दिन कथा वाचक उमाकांत जी ने रुकमणि विवाह का प्रसंग सुनाया। और साथ ही कृष्ण और रकमणि जी का विवाह कराया। मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो भजन गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं कथा के दौरान शहर के मेयर प्रशान्त सिंघल पहुंचे और व्यास पीठ से उनका पगड़ी व माला पहनाकर उमाकांत जी ने उनका भव्य और जोरदार स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर राजू पंडित, जगमोहन मालवीय, रिषी कुमार, सीमा सिंह, सतीश शर्मा, प्रमोद गौड़, देवी लाल, अजय शर्मा एवं समस्त भक्तगण उपस्थित रहे।