
महानगर के गूलर रोड़ स्थित मित्रनगर, टावर वाली गली में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन निरंतर पांचवें दिन भी जारी रही। कथा वाचक नित्य किशोर पुरोहित ने कथा में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं व माखन चोरी एवं गिर्राज जी महाराज की महिमा का वर्णन किया तथा बताया कि गिर्राज जी महाराज बृज के रक्षक है। सृष्टि का पहला छप्पन भोग भगवान श्री कृष्ण के द्वारा गिर्राज जी महाराज को लगाया गया। गिर्राज जी भगवान श्री कृष्ण के ही स्वरूप है। इतना ही नहीं “जुग जुग जीवे री यशोदा मैया तेरो ललना” भजन पर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान गोवर्धन महाराज का सभी भक्तों ने पूजन किया। इस अवसर पर मनोज सक्सेना, प्रतिभा सक्सेना, गौरव सक्सेना, शिवांगी सक्सेना, अतुल वार्ष्णेय, शिव कुमार वार्ष्णेय, राजीव अग्रवाल, कामिनी वार्ष्णेय, चन्द्रवती वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, चन्द्रमोहन शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, रचना शर्मा, हरिबाबू शर्मा, उमा शर्मा, सरिता अग्रवाल, नीरा शर्मा, आर के गुप्ता आदि भक्तगण उपस्थित रहे।
