दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा केला गोदाम के प्रांगण में, गुरु रामदास नगर,निकट सूतमील चौराहा,अलीगढ़ में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस भागवताचार्या महामनस्विनी विदुषी सुश्री पद्महस्ता भारती जी ने गोवर्धनपूजा व भगवान श्रीकृष्ण की गोवेर्धन लीला के प्रसंगों को प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संजीव राजा व मुक्ता राजा विधायक, अलीगढ़, प्रभात वार्ष्णेय व चंद्रशेखर ( भारत विकास परिषद,अलीगढ़), मानवेन्द्र प्रताप सिंह (एम एल सी) भी शामिल हुए।कथा के मुख्य यजमान प्रदीप कुमार सिंघल, सत्येन्द्र कुमार रावत, सत्यदेव गौतम, मीरा शर्मा,विष्णु कुमार वार्ष्णेय भी उपस्थित रहे। अंत में सुमंगल आरती हुई जिसके पश्चात श्रद्धालुओं ने जोर शोर से जयकारे लगाए जिसके सम्पूर्ण वातावरण मंगलमय हो गया जिसके साथ कथा पंचम दिवस की समाप्ति हुई।