Spread the love

जी०टी० रोड़, स्थित केला गोदाम के प्रांगण में, गुरु रामदास नगर,निकट सूतमील चौराहा में दोपहर 12 से सायं 4 बजे तक दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य व विशाल आयोजन किया जा रहा है श्रीमद्भागवत महापुराण पुराणों में श्रेष्ठ है। इन्हीं भावों को सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या भागवताचार्य साध्वी पद्महस्ता भारती जी ने मथुरा गमन प्रसंग व कंसवध के द्वारा समझाया। अंतिम क्षणों में उन्होंने सामाजिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि शिक्षा के साथ दीक्षा का समन्वय अति आवश्यक हैं। भागवत भास्कर साध्वी जी ने श्री कृष्ण-गोपी सम्बंध के प्रति लोगों को जागृत करने का प्रयास किया। तद्पश्चात साध्वी जी ने मकर संक्रांति के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी।कथा में मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद (विभाग प्रचारक,RSS), सुनील गौतम(BJP उपाध्यक्ष हाथरस), सुभाषचंद्र गौतम(समाज सेवक),महर्षि गौतम ब्राह्मण परिवार शामिल हुई।कथा के मुख्य यजमान- प्रदीप कुमार सिंघल ,सत्येन्द्र कुमार रावत, सत्यदेव गौतम, मीरा शर्मा, विष्णु कुमार वार्ष्णेय भी उपस्थित रहे।और अंत में सुमंगल आरती हुई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *