राजा गार्डन में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के सातवें में दिन कथा व्यास श्री जी महाराज मोती झील वृंदावन ने अपने मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण के 16107 विवाह का वर्णन किया तथा जरासंध का वध सुदामा चरित्र की लीला का प्रसंग सुनाया सुदामा चरित इतने मार्मिक ढंग से वर्णन किया कि भागवत कथा के पंडाल में बैठे हुए सभी श्रद्धालु की आंखों में आंसू आ गए और अंत में भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा की झांकी की लीला का वर्णन किया और आज श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आखरी दिन है कल प्रातः दिनांक 19 मई 2023 को प्रातः 9:00 से हवन एवं यज्ञ होगा उसके उपरांत 12:00 बजे से भंडारा होगा श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य रूप से कपिल केके इंटरनेशनल संजीव उपाध्याय यतेंद्र कुमार गुड्डू डॉन संदीप सक्सेना अतुल कपिल कैटरर्स आदि उपस्थित थे।