Spread the love

आई टी आई स्थित रिसाल सिंह नगर में गोपाल कृष्ण अग्रवाल “परख”के निज निवास “गोपाल कुंज” पर श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें कृष्णा की लीलाओं का केंद्र रहे पवित्र पावन वृन्दावन धाम से जगत प्रसिद्ध स्वामी राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज के कृपापात्र शिष्य प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य सतानंद महाराज के द्वारा प्रातः 9 बजे कथा स्थल से आरंभ होकर पूर्णागिरि मंदिर होते हुए पुनः कथा स्थल तक एक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें माता काली की झांकी आकर्षण का केंद्र रही डीजे की धुन पर मधुर भजन बजाते हुए महिलाएं सर पर कलश उठाये हुए आगे आगे प्रभु भजनों पर भावविभोर होकर नृत्य करते हुए चल रहीं थीं वहीं आयोजन कर्ता गोपाल और उनकी धर्मपत्नी रितु अग्रवाल सिर पर श्री भागवत कथा ग्रंथ को उठाकर साथ साथ चल रहे थे।इस सुअवसर पर गोपाल ने बताया कि कथा 31 दिसम्बर से आरंभ होकर 7 जनवरी 2023 तक दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगी।इस अवसर पर संघ के गणमान्य पदाधिकारीगण ओमप्रकाश,महानगर कार्यवाह दीपक शर्मा,शिवकुमार,भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा,बॉबी चौधरी,आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *