श्री वार्ष्णेय कुल प्रवर्तक परम श्रध्देय श्री अक्रूर जी महाराज की 25 वीं विशाल शोभायात्रा 11 अप्रैल दिन मंगलवार को गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी, प्रातः 10:00 हवन पूजन श्री वार्ष्णेय अशोकनगर मंडल द्वारा, दोपहर 12:00 से अतिथि सम्मान, बृद्धजन सम्मान, मरणोपरांत सम्मान होगा, शाम 4:00 बजे से अक्रूर जी महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी उक्त जानकारी अखिल भारतीय श्रीवार्ष्णेय युवा संगठन के संगठन प्रभारी मनोज गुप्ता पत्रकार ने देते हुए बताया।मेला प्रभारी अर्जुन देव वार्ष्णेय ने बताया कि 25वीं विशाल शोभायात्रा में गत 24 वर्षों के शोभा यात्रा में रहे मुख्य मेला संयोजक और शोभा यात्रा अध्यक्ष का स्वागत व सम्मान अक्रूर पार्क पर किया जायेगा।शोभा यात्रा अध्यक्ष सुमित विद्यार्थी ने बताया कि शोभायात्रा अक्रूरपार्क से प्रारंभ हो कर अपने परम्परागत मार्ग उग्रसेन चौक सेजीटी रोड स्थित श्री वार्ष्णेय मन्दिर पहुँचेगी।मुख्य संयोजक गोपाल नारायण अक्रूर ने बताया कि इस बार 25 वीं शोभायात्रा है जिस की बड़ी ही भव्यता से सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है, पूर्व मेयर और मुख्य संरक्षक आशुतोष वार्ष्णेय एवं संरक्षक हरीशंकर प्रभाकर ने कहा कि सराय हकीम का रोड खुदा पड़ा है शोभायात्रा के दौरान कोई हादसा न हो इस लिए प्रशासन वह मार्ग सही कराये।प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य रूप से मनोज गुप्ता, कालीचरन वार्ष्णेय, सुमित विद्यार्थी, प्रमोद प्लास्टिक, गोपाल नारायण अक्रूर, कालीचरन वार्ष्णेय, मनोज खलीफा, अर्जुन देव वार्ष्णेय, आदित्य वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, संजय वार्ष्णेय, भुवनेश पत्रकार, विष्णु गोपाल, रतनदेव, भूपेन्द्र गुप्ता हेमन्त कम्पूटर, प्रभात काली आदि मौजूद रहे।