नवरात्रि फलाहार महोत्सव समिति के संस्थापक गुरू संजीव राजा की स्मृति में चैत्र माह के तृतीय नवरात्रि माँ चन्द्रघण्टा का गुणगान बडे ही भक्तिभाव के साथ अलीगढ़ महानगर स्थित श्री अखिलेश्वर महादेव मन्दिर, रघुवीरपुरी,अलीगढ़ में नवरात्र फलाहार महोत्सव समिति अलीगढ़ द्वारा किया गया।नवरात्रि के तीसरे दिन कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ चन्द्रघण्टा को गंगाजल, दूध, दही केसर से स्नान कराया गया और उनका श्रंगार किया गया, माँ को चुनरी उडाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। उसके बाद पं0 लोकेश शास्त्री व पं0 अजय शास्त्री ने माता रानी का पूजन कराया और दीप प्रज्जवलन शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, महानगर अध्यक्ष डॉ0 विवेक सारस्वत कोल, पूर्व महापौर शकुन्तला भारती, कोल विधायक अनिल पाराषर व एम0एल0सी0 डॉ0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘गुरूजी’ द्वारा किया गया तत्पष्चात ‘आये मैया के नवरात्रे, हो रहे घर-घर में जगराते’’ जैसे आदि माता की भेंटें कलाकारों व स्थानीय लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई जिनमें प्रमुखतः पं लोकेष शास्त्री, कान्हा वार्ष्णेय, शारदा प्रसाद शर्मा, गोपाल अचार, गिरीष गुप्ता, दीपक सांईं व मंजुल वार्ष्णेय आदि ने अपनी अपनी प्रस्तुतियाँ माता के चरणों में अर्पित कीं।कार्यक्रम में महाआरती माता रानी के भक्तगण द्वारा की गई। महाआरती में शामिल शहर विधायक मुक्ता राजा, मानवेन्द्र प्रताप सिंह गुरूजी, पूर्व मेयर शकुन्तला भारती, ज्ञान प्रकाश गौड, राजेन्द्र शर्मा व सेवा समिति के पदाधिकारीगण एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञान प्रकाश गौड,राजेन्द्र शर्मा, सौरभ माहेष्वरी,नरेन्द्र गौतम,चन्द्र प्रकाष चन्दू,मनीष कुमार सक्सैना, लाकेश कुमार, हर्जित आसना, सुधान्षु कौषिक, राकेश शर्मा, जीतू वार्ष्णेय, कृष्णा गौड, कान्हा वार्ष्णेय, मनोज यादव, राकेश शर्मा दिनेश ठाकुर नामित पार्षद योगेंद्र नरेंद्र व्यास योगेश सिंघल इंद्रमोहन शर्मा सतीश गॉड मनोज देवेंद्र गुप्ता लोकेश मधुप महेश सक्सेना जुगेंद्र वर्मा नवीन शर्मा सतेंद्र गुप्ता नीलम कविता सोनम अनुपम वसाय, युवान, मेघा आदि माँ के भक्त उपस्थित रहे।