अलीगढ़ जिले में सर्वप्रथम बहुत ही सुंदर प्रयास श्री अग्रवाल महिला विंग द्वारा सामूहिक एकादशी उद्यापन का भव्य आयोजन श्री राधा रमण गौशाला के प्रांगण में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ शहर विधायक मुक्ता राजा जी के द्वारा किया गया। माल्यार्पण भी श्री केदारनाथ श्रीराम रेमंड वालों के द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन संस्थापक राजश्री अग्रवाल व अंजू गर्ग मोरनी द्वारा किया गया। शहर के सभी अग्रवाल संगठन के पदाधिकारियों ने इस आयोजन में भाग लिया। शहर के प्रतिष्ठित परिवारों ने भी बढ़-चढ़कर एकादशी उद्यापन में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन बबीता मांगलिक, राजश्री अग्रवाल, अंजना बंसल, प्रीति मित्तल, उमा गर्ग ने किया। अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल, महामंत्री गीतिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने सभी नगर वासियों का विशेष धन्यवाद किया है। सभी ने कार्यक्रम को सराहा व सुचारू रूप से व्यवस्था में सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में नमिता मित्तल, मीती अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, सीमा गर्ग, अंजू ताला, सरिता, राखी, नीतू, नम्रता आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग आशीष गोयल, राधारमण गौशाला का रहा।