आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की तैयारी में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 से 17 मई तक किया। इस तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यशाला में शारीरिक शिक्षा विभाग में छात्रों तथा शिक्षकों ने योगा किया ।इस समापन समारोह के अवसर में पर योग पर पोस्टर प्रतियोगिता तथा योग पर क्विज़ का भी आयोजन किया गया ।शिविर में शारीरिक शिक्षा के डॉक्टर दुर्वेश द्वारा छात्रों को तथा शिक्षकों को ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन विभिन्न योग आसनों के बारे में बताया गया तथा उनसे होने वाले लाभों से अवगत कराया गया ।कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनु वार्ष्णेय तथा डॉ अक्षय के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने विभिन्न योग आसन किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार गुप्ता ने की । प्रो॰ अरुण कुमार गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि योग तनाव को कम करने में मदद करता है। डॉ तनु वार्ष्णेय ने छात्रों को बताया 2023 थीम: “योगा फॉर ह्यूमैनिटी” यानि “मानवता के लिए योग” है ।कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰अक्षय ने कहा कि योग द्वारा हमें अपने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को मज़बूत बनाना है । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजना, द्वितीय स्थान रिया लवानिया तथा तृतीय स्थान डिंपल प्रजापति रही ।अन्नू तथा मेघा को सांत्वना पुरस्कार मिला। क्विज प्रतियोगिता में कौशल , योगेशकुमार , विशालसिंह ,अंशु ,अन्नू ,
मनीष विजेता रहे । प्राचार्य प्रोफ़ेसर अरुण कुमार गुप्ता ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया ।अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर के समापन कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप रूप से डॉ॰ रेनू अग्रवाल ,डॉ रजनी रानी , डॉक्टर सुनीता कुमारी ,डॉक्टर वी॰पी॰पांडे रहे ।इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ व शिक्षक गण उपस्थित रहे।