श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर, निकट पालीवाल इंटर कॉलेज, अचल ताल में चल रही श्री मद भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा का आयोजन हुआ। व्यास डॉ. ऋषभ देव ने कथा सत्र की शुरुआत गुरु वंदना, मंगला चरण और श्री मद भागवत भगवान की आरती से की। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि और श्री बाँके बिहारी जी की आरती के साथ आज की कथा का समापन किया गया। कथा के आयोजन में गीता देवी (पत्नी स्व. मुन्ना लाल), मुख्य यजमान मुन्नी देवी,जगदीश प्रसाद शर्मा, लोकेश नीतू दीक्षित, समीक्षा, बॉबी, नरेश, दिनेश, अशोक माहेश्वरी, हरिओम शर्मा, सुनील नीलम भारद्वाज, राजकुमार चौहान, सुरेंद्र, मिकित शारदा, हिमानी, निशांत गर्ग, दीपक, दीप्ति चीकू पंडित, रामेश्वर, नरेंद्र माहेश्वरी, विष्णु माहेश्वरी, राजेश, हरेंद्र,रविंद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा आदि भक्तगण उपस्थित रहे।